सोमवार, 13 जुलाई 2015

एक छोटी सी पहल से बच्चों का जीवन खतरे में नही पडेगा


आज के इस दौर में बच्चों को स्कूल की शिक्षा के साथ साथ घरेलू शिक्षा की बहुत ही ज्यादा ज़रूरत है । सभी माँ बाप अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं लेकिन ध्यान रखने योग्य बात है कि कही हमारे बच्चें हमारे प्यार का नाजायज़ फायदा तो नही उठा रहें है । हम उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उनको बाइक या बड़ी बड़ी गाड़ियाँ लेकर दे देते हैं । लेकिन अक्सर देखने में आता है वही लड़का अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क पर मोटरसाइकल से स्टंट करता नज़र आता है रेस लगाईं जाती है जिसमे जान जाने का भी जोखिम बहुत ज्यादा होता है । माँ बाप को चाहिए वो अपने बच्चों के साथ घर में बैठ कर इस विषय पर बात करें उनको समझाएं । उनको गलत और सही की पहचान बताएं , अगर कोई लड़का ऐसा करता है तो उसको डांटे भविष्य में ऐसा ना करने के लिए सचेत करें माँ बाप की एक छोटी सी पहल से बच्चों का जीवन खतरे में नही पडेगा।