गिरते को उठाता कौन है ?
भूखे को खिलाता कौन है ?
भूखे को खिलाता कौन है ?
दिलों में खार इतनी है
रूठों को मनाता कौन है ?
रूठों को मनाता कौन है ?
खड़े सब तमाशा देखते हैं
लूटती आबरू बचाता कौन है ?
लूटती आबरू बचाता कौन है ?
टीवी मोबाइल गेम की दुनिया
पुरानी कहानियां सुनाता कौन है ?
पुरानी कहानियां सुनाता कौन है ?
हम अपने कमरों तक सीमित है
हाल पूछने जाता कौन है ?
हाल पूछने जाता कौन है ?
बचपन बोझ में दब गया यहाँ
खुलकर खिलखिलाता कौन है ?
खुलकर खिलखिलाता कौन है ?
आपस की जरुरत हैं हम सभी
एक दुसरें को समझाता कौन है ?
एक दुसरें को समझाता कौन है ?
देखो रोज़ दंगे करवाते हैं ये
ठेकेदार इन्हें बनाता कौन है ?
ठेकेदार इन्हें बनाता कौन है ?